नई दिल्ली,11 जुलाई (जे सुनील,वीएनआई) जैन दर्शन शास्त्र के विद्वान डॉ शुद्धात्मप्रकाश ने मुंबई स्थित के.जे.सोमैय्या जैन सेंटर ,मुंबई में निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है |राजधानी स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्द्यापीठ के जैन दर्शन शास्त्र के प्रोफेसर डॉ अनेकांत् कुमार जैन के अनुसार डॉ शुद्धात्मप्रकाश जैन विद्या एवं प्राकृत भाषा के गहन मनीषी विद्वान् है |इसके पूर्व वे राजस्थान के कई शिक्षा महाविद्यालयों ्से भी जुड़े रहे हैं |राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान तथा मंगलायतन विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में भी वे अपनी सुदीर्घ सेवाएं दे चुके हैं |उनकी एक दर्जन से भी अधिक ग्रन्थ तथा दो दर्जन से अधिक शोध लेख प्रकाशित हैं डॉ जैन के अनुसार जैन समाज उनके सफल कार्यकाल की शुभकामना करता है, आशा है उनके निदेशकत्व में केंद्र जैन विद्या एवं प्राकृत भाषा के अध्ययन एवं शोध की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति करेगा.वी एन आई