नई दिल्ली,2 जनवरी (अनुपमाजैन /वीएन आई) रेल यात्रा के लिए कम्पयुटर से टिकट खरीद कर रिजर्वेशन की कौशिश कर रहे है, लेकिन पलक झपकते ही भारतीय रेल केटरिंग और पर्यटन निगम की वेबसाइट साइट 'नो रुम' दिखा देती है और देखते ही देखते कुछ ही देर में सभी टिकट बुक हो जाते हैं , ऐसा हमारे और आप के साथ अक्सर होता है यानी एक रोजमर्रा की शिकायत है, लेकिन रेल मंत्रालय अब रेल टिकट की बुकिंग कराने की कौशिश में लगे लोगो के हाथ लगी निराशा और उनके 'मकड़जाल' में फंसने की ऐसी शिकायतों को रोकने के लिए प्राथमिकता के तौर पर अनेक कदम उठाने तैयारी में है
सूत्रों के अनुसार दरअसल कई ऐसी साइट्स हैं जो कि गैरकानूनी ढंग से निगम की साइट को हैक कर सॉफ्टवेयर की मदद से टिकट बुक कर लेती हैं। ऐसी साइट्स कुछ ही सैकंड में पहला पीएनआर जनरेट कर लेती है। साइट हैक होने और टिकट बुक होने की लगातार मिल रही शिकायतों को रेलवे ने काफी गंभीरता से लिया है।
टिकट बुक करने के लिए जैसे ही कोई निगम की वेबसाइट पर जाते हैं। जैसे ही साइट पर बुकिंग शुरु होती है बुकिंग का ऑप्शन ही शो नहीं करता है। क्षणिक इंतजार के बाद जब निगम की साइट पर को देखते हैं तो पता चलता हैं कि सभी टिकट बुक हो चुके होते हैं .वी एन आई