नई दिल्ली 13 अक्टूबर (वीएनआई) अगर आपका स्मार्टफोन ्पानी मे गिर जाता है तो तो आप घबरा जाते हैं हो सकता है उसमें आपके सैकड़ों फोटो और वीडियो हों, अगर उनमें से कुछ को सिंक करके सेव नहीं किया होगा तो सब गया पानी में् पर घबराने की बजाय कुछ आसान उपाय करे तो उसे खराब होने से बचाया जा सकता है
पानी में भीगने के बाद फ़ोन को तुरंत इस्तेमाल न करें जैसे ही आप फ़ोन को पानी से बाहर निकलते हैं तो उसे ऑफ कर दीजिए. पानी में जितनी देर तक फ़ोन रहेगा, डेटा के बचाने की उम्मीद उतनी ही कम होती जाएगी. कुछ स्मार्टफोन्स पर वॉटरप्रूफ कोटिंग होती है, जो पानी में कुछ सेकंड्स तक फोन को डैमेज होने से बचा सकती है। अगर फोन ऐसा हो और आप उसे पलक झपकते ही पानी से निकाल लें तो हो सकता है कि आप नुकसान से बच जाएं।
जैसे ही आप फ़ोन को पानी से बाहर निकलते हैं तो उसे ऑफ कर दीजिए.अगर फ़ोन ऑन है तो बैटरी निकाल दीजिए. उसके बाद उसे सुखाना ज़रूरी है.
फोन को स्विच ऑफ करने के बाद फोन से जहां तक संभव हो, हर चीज बाहर निकाल ले. बैटरी, सिम कार्ड्स, मेमरी कार्ड्स के साथ ही अक्सेसरी (स्टाइलस, केस, कवर, स्किन) भी निकाल लें। इन्हें आप सूखे कपड़े से आसानी से पोंछ कर सुखा सकते हैं। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी किया जकता है,फ़ोन को चावल के डिब्बे मे भी रख सकते हैं ताकि चावल के दाने उसकी नमी सोख लें.
अगर आपके पास दूसरा हैंडसेट है तो सिम कार्ड को सुखा कर उसमे डाल दीजिए ताकि आपका फ़ोन काम करने लगे. और उसके बाद स्मार्टफोन को सुखाने के लिए कुछ दिनों के लिए बिल्कुल सूखी जगह पर रख दीजिए जहां नमी बिलकुल भी नहीं हो.