नयी दिल्ली.२५ दिसंबर (वी एन आई)पिछले एक बरस मे पाकिस्तान के निरंतर भारत विरोधी रूख के चलते भारत की शांति की पहल बेअसर रही है और साल मे रिश्तो मे काफी कुछ बदला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी,ट्विटर पर. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से शरीफ को बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पाकिस्तान के पीएम को जन्मदिन की बधाई...मैं उनके अच्छे स्वास्थ की कामना करता हूं, जबकि पिछली बार वे खुद वहा गये थे.वैसे पीएम मोदी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने आलोचकों को भी याद करते रहते हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल काबुल से एक ट्वीट कर दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया था. उन्होंने ट्वीट किया था कि वे शरीफ की 66वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए लाहौर जा रहे हैं. पीएम मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त पाकिस्तान कुछ देर रुके भी थे लेकिन इसके अगले ही रोज पाकिस्तान आतंकियो ने भारत के पठान कोट एयर बेस पर आतंकी हमला कर दिया और तब से एक के बाद एक भारत विरोधी गतिविध्यॉ पाकिस्तान करता रहा है जिस के चलते दोनों देश के बीच तल्खी बढती ही गई. मोदी लाहौर में करीब 80 मिनट रुके थे. इतनाही नहीं मोदी ने शरीफ की पौत्री मेहरूनिसा (जो मरियम नवाज शरीफ की बेटी है) के विवाह में सभी परिजनों को बधाई भी दी थी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. नवाज शरीफ का जन्म 25 दिसंबर, 1949 को लाहौर में हुआ था. नवाज पाकिस्तान के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने तीन बार देश के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया है.