नई दिल्ली/हैदराबाद,२६ दिसंबर (वी एन आई)सुपर स्टार शाहरुख खान आज 'डॉक्टर'बन गये .हैदराबाद के मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय ने आज अपने छठे दीक्षांत समारोह में उन्हे मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा.शाहरुख ने इस मौके पर कहा कि,'मै नही जानता हू कि मै इस योग्य हू या नही लेकिन मैं बहुत खुश हूं. मेरी मां भी बहुत खुश होंगी कि उनके जन्म स्थान पर मुझे इस सम्मान से नवाजा गया है.' पिछले साल उन्हें लंदन की इडनबर्ग यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा था.
शाहरुख की मां हैदराबाद से रहीं हैं जिस वजह से उनकी भी इस जगह से एक खास लगाव रहा है. कुलाधिपति जफर सरेशवाला ने उर्दू भाषा और संस्कृति के बढावा देने में योगदान के लिए विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में खान और रेखता फाउंडेशन के संस्थापक संजीव सराफ को ‘डॉक्टर ऑफ लेटर्स' प्रदान किया.
मानद डॉक्टरेक्ट की उपाधि दिये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुये शाहरुख ने कहा कि इस सम्मान से उनके (दिवंगत) पिता खुश होते क्योंकि वह स्वतंत्रता सेनानी थे और मौलाना आजाद के अनुयायी थे तथा उच्च शिक्षा के प्रति उनका सम्मान था. अभिनेता ने कहा कि वह मिलने वाली जिम्मेदारी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
कार्यक्रम शुरु होने से पहले आयोजकों ने कहा था कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी किसी अपरिहार्य कारणों से नहीं आ सके. उनका इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने का कार्यक्रम था. यह विश्वविद्यालय यहां 1998 में स्थापित किया गया था.दीक्षांत समारोह में 2,885 स्नातक (ग्रेजुएट) और परास्नातकों (मास्टर्स) और नियमित पाठयक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी गई हैं.