नई दिल्ली,27 सितंबर (वीएनआई) दमकमती मुस्कुराहट चाहते है और साथ ही चाय और कॉफी के भी शौकीन है आप ! लेकिन डर लगता है आपको कही चाय और कॉफी का सेवन आपके दांतों पर पीलेपन की परत चढ़ा देता है। आइए जानें कैसे आप अपने चाय और कॉफी के शौक के साथ चमचमाते दांत भी पा सकते हैं।
चाय और कॉफी का आपके दांतों पर खराब असर पड़ता है। चाय और कॉफी में टेन्निक एसिट होता है। यह एसिड गाढ़ा रंग बनाने में उपयोग होता है। यह एसिड दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचाकर दांतों को भूरा रंग दे सकता है।
दांतों पर इसका असर कम करने के सबसे पहले आप चाय और कॉफी पीने के बाद अपने दांतों को साफ कीजिये। अगर आप आइस कॉफी या टी पीना पसंद करते हैं, तो अच्छा रहेगा कि इनके सेवन के लिए स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें। इससे चाय मुंह के अगले दांतों को नहीं छुएगी। हां इससे आपके पिछले दांत तो पीले हो सकते हैं, लेकिन आगे के दांत चमकते रहेंगे। अगर फिर भी आपके दांतों का पीलापन दूर नहीं होता है, तो आप डॉक्टर की मदद ले सकते हैं।
ब्लीचिंग से अधिकांश मरीजों के दांतों का पीलापन दूर किया जा सकता है, लेकिन हर किसी पर यह उपाय कारगर साबित नहीं होता। जो दांत, पीले, भूरे अथवा नारंगी सा रंग लिये होते हैं, उन्हें इस तकनीक के जरिये साफ किया जा सकता है। लेकिन, जो दांत धूम्रपान या अन्य तम्बाकू उत्पादों का बरसों बरस इस्तेमाल करने के कारण काले पड़ गए हैं, उनके लिए ब्लीचिंग फायदेमंद साबित नहीं होगी। अगर आप कॉफी नहीं भी पीते हैं तो हर बार भोजन के बाद कुछ घूंट पानी पीजिये। पानी भोजन के बाद मुंह में बने एसिड को कम करता है। और बैक्टीरिया के प्रभाव को तीस फीसदी तक कम कर देता है।वी एन आई