तो क्या उठ गया है इस राज से पर्दा आखिर मुलायम ने पीएम मोदी के कान मे तब क्या कहा था-शायद हॉ भी या नही भी

By Shobhna Jain | Posted on 6th May 2017 | देश
altimg
लखनउ,6 मई (वी एन आई) उत्‍तर प्रदेश में गत 19 मार्च को योगी आदित्‍यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दिन ्भाजपा के धुर सियासी विरोधी मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के कान मेंआखिर क्या कहा था, यह सवाल पहेली बन गया था और अटकलो का बाजार इस पहेली को सुलझाने मे खासा गर्म रहा.राज्य के पूर्व मुखयमंत्री और मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव ने अब इस सवाल का जबाव दिया है, लेकिन अब भी यह समझ से परे है कि जबाव क्या हॉ है या शायद नही भी. दर असल मंच पर उस वक्त कई दिग्‍गज राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ अखिलेश यादव भी मौजूद थे. यह सवाल इसलिए भी अहम हो गया था कि जब पीएम मोदी से मुलायम ने कुछ कहा तो वह मुस्‍कुराए थे. उसके बाद से लगातार सियासी हलकों में उठ रहे सवालों का जवाब आखिरकार बेटे अखिलेश यादव ने कल एक कार्यक्रम में दिया. कल एक न्‍यूज चैनल के कार्यक्रम में उपस्थित अखिलेश से जब यह सवाल दोहराया गया तो पहले तो उन्‍होंने उसको टालने की कोशिश की लेकिन जब आग्रह किया गया तो उन्‍होंने कहा कि अगर मैं इस सवाल का जवाब दे दूंगा तो आप लोग यकीन नहीं करेंगे. फिर पूछने पर उन्‍होंने कहा कि पिता जी ने पीएम मोदी के कान में कहा था ' बच के रहना ये मेरा बेटा है.' इस पर वहां उपस्थित सभी लोग हंसने लगे. इसके बाद जब अखिलेश से पूछा गया कि क्‍या वाकई ऐसा कहा गया था तो उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए जवाब दिया कि मैंने पहले ही कहा था कि यदि इस मसले पर कुछ कहूंगा तो आप लोग यकीन नहीं करेंगे. इसको सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग हंसने लगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव से भी यह सवाल पूछा गया था. संसद में जीएसटी पर बहस के दौरान कुछ सदस्‍यों ने मुलायम से यह सवाल पूछा था लेकिन मुलायम सिंह ने खामोशी अख्तियार कर ली थी. अब अखिलेश ने भी जिस तरह से यह जवाब दिया है उससे लगता है कि अभी फिलहाल इस राज से पर्दा उठने वाला नहीं हैं.
सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india