नयी दिल्ली,२७ नवंबर (वी एन आई) नोटबंदी को ले कर देश मे फैली अफरा तफरी के बीच आज रिजर्व बैंक के गर्वनर ऊर्जित पटेल ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि हालत पर रिजर्व बैंक नजर रखे हुए है, वह जनता की परेशानियॉ दूर करने के लिये जरूरी कदम उठा रहा है. उन्होने कहा कि केंद्रीय बैंक स्थिति की दैनिक आधार पर निगरानी कर रही है. नोट की मांग पूरा करने के लिये नोट मुद्रण कारखानों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है. नोट उपलब्ध हैं तथा बैंक उन्हें अपनी शाखाओं तथा एटीएम तक पहुंचाने के लिये मिशन के रुप में काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आरबीआई उन नागरिकों की वास्तविक परेशानी को कम करने के लिये सभी जरुरी कदम उठा रहा है जो ईमानदार हैं और जिन्हें तकलीफ हुई है. नोटों की डिजाईन के बारे में बात करते हुए उर्जित पटेल ने कहा कि नये 500 और 2,000 रुपये के नोटों के डिजाइन ऐसे हैं कि उनकी नकल करना मुश्किल होगा.आरबीआई गवर्नर ने जनता से नकद की जगह डेबिट कार्ड जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि इससे लेन-देन सस्ता तथा आसान होगा.
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल की चुप्पी को लेकर कई सवाल उठाये गये थे. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने उर्जित पटेल पर आरबीआई की साख को कमजोर करने का आरोप लगाया था.