नई दिल्ली,१ मई (वी एन आई) जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कृषणा घाटी मे आज सुबह पाकिस्तान ने वहशियाना हरकत कर एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर उनके शवों को क्षत विक्षत कर दिया. रक्षा मंत्री अरूण जेतली ने इस जघन्य घटना की तीव्र भर्त्सना की है.रक्षा मंत्री ने कहा कि युद्ध के दौरान भी कहीं ऐसी हरकतें नहीं होती हैं. उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और पाक की करतूत का सेना माकूल जवाब देगी.भारतीय सेना ने इसे पाकिस्तानी सेना की घृणित कार्रवाई बताया है. भारतीय सेना ने कहा है कि इसका माकूल जवाब दिया जाएगा.
पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के एक जेओसी नायक सूबेदार परमजीत सिंहऔर बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेमसागर शहीद ्हो गये जबकि एक अन्य जवान जख्मी हो गया जिसे अस्पाताल मे भरती कराया गया है. उधर, जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई.विपक्षी दलो एवं पूर्व सैन्य कर्मियोने भी इस जघन्य घटना की तीव्र भर्त्सना की है. यह पहला मौका नही है पाकिस्तान ने इस तरह की बर्बर हरकत अंजाम दी है. पिछले छह माह मे यह तीसरी ऐसी बर्बर घटना है . उधर पाकिस्तान ने भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत किए जाने से इनकार किया है और कहा है कि उसकी सेना कभी भी किसी सैनिक का अनादर नहीं कर सकती चाहे वह भारतीय ही क्यों न हो.
भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा है, ‘पाकिस्तान ने कृष्ण घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो अग्रिम चौकियों पर बिना उकसावे के रॉकेट और मोर्टार दागे. इसी वक्त बीएटी ने दोनों चौकियों के बीच गश्ती अभियान पर कार्रवाई शुरू की.’ बयान में कहा गया है, ‘गश्त पर तैनात हमारे दो सैनिकों के शवों को विकृत करके पाकिस्तानी सेना ने सैनिकों जैसे व्यवहार नहीं किया है.’ कमर जावेद बाजवा
अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 200वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया, ‘सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णगाती सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ चौकी पर पाकिस्तानी (सेना) चौकी की ओर से रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की गई.’
गोलीबारी में बीएसएफ के एक अन्य जवान राजेंद्र सिंह जख्मी हो गये. अधिकारी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों ने प्रभावी तौर पर जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पिछले महीने सात बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. उन्होंने 19 अप्रैल को पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और 17 अप्रैल को नौशेरा में अग्रिम चौकी पर मोर्टार दागे थे. पाकिस्तान ने इसी सेक्टर में आठ अप्रैल को, पुंछ जिले में पांच अप्रैल को, भीमभर गली सेक्टर में चार अप्रैल को और बालाकोटे और (दिगवार) पूंछ सेक्टरों में दो स्थानों पर तीन अप्रैल को गोलीबारी की थी.