अहमदाबाद,2फरवरी( अनुपमा जैन/ वीएनआई) पानी के अंदर रैस्टॉरैंट!!! यहा आप रंग-बिरंगी बल खाती मछलियो के बीच देशी विदेशी लजीज व्यंजनो का लुत्फ ले सकेंगे...
अहमदाबाद में कल देश के पहले अंडर वाटर रैस्टॉरैंट में बैठे लोगों ने यह अनोखा अनुभव लिया . देश का पहला अंडरवाटर रैस्टॉरैंट है जो जमीन से 20 फुट नीचे बनाया गया है, और इसमें 32 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. 30 फीट के इस रैस्टॉरैंटके निर्माण में लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इस तक पहुंच्ने के लिये लोगो को एक खास सुरंग के जरिये जाना होता है.रेस्त्रां के आयोजकोके अनुसार रेस्त्रां के जल जंतुओ कोराज्य के भिन्न भागो से लाया गया है
पंजाबी, थाई, मैक्सिकन और चाइनीज़ व्यंजनों के साथ जल ही यहां 'लाईव ऑर्केस्टा' शुरू किये जाने की भी योजना हैं.रेस्त्रां गुजरात के व्यवसायी भारत भट्ट ने खोला है.दुनिया मे इस तरह के कई अंडर वाटर रेस्टोरेंट है लेकिन भारत् का यह अपनी तरह पहला रेस्त्रां है.वी एन आई