गृह मंत्री शहीद जवानों को श्र्द्धांजलि देने जम्मू कश्मीर पहुंचे !गृह मंत्री ने अस्पताल में घायल सैनिको से भी भेंट की ! बडगाम पहुंच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवान को दिया कंधा! सीआरपीएफ के वीर जवानों को पूरे देश नेनम आँखों से याद किया !सब राजनैतिक दलों ने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत का विरोध किया ! देश के कोने कोने से इस कायराना हरकत की निंदा की गयी
No comments found. Be a first comment here!