नई दिल्ली, 01 नवंबर, (वीएनआई) पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार जारी कटौती के बीच आज एक बार फिर से दामों में कमी दर्ज की गई है। पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। हालांकि डीजल के दाम में कमी नहीं की गई है।
कीमते कम होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.37 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 84.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.32 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। गौगौरतलब है पिछले दो हफ्ते से हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में लगभग हर रोज कमी हो रही है। हालांकि बीते बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!