चेन्नई, 6 दिसंबर (वीएनआई) देश भर मे सुश्री जयललिता के निधन पर शोक की लहर व्याप्त है.केंद्र सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, जहां देश भर के सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. आज शाम मरीना बीच पर सांय साढे चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
लोगों के अंतिम दर्शन के लिए जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में रखा गया है, जहां हजारों समर्थक अपनी 'पुराची थलैवी अम्मा' (क्रांतिकारी नेता अम्मा) को अंतिम विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं. जयललिता की पसंदीदा हरे रंग की साड़ी में लिपटा हुआ उनका पार्थिव शरीर शीशे के बक्से में रखा गया है, जहा उनकी व्शवस्त शशिकला निरंतर उनके शव के साथ खड़ी है. यह बक्सा राजाजी हॉल की सीढ़ियों पर रखा गया है और सेना के चार जवानों ने उसे राष्ट्रीय ध्वज से ढक दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी.उनके अंतिम दर्शन के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज चेन्नई पहुचेंगे. जयललिता के निधन पर देश के लगभग सभी प्रमुख नेताओं ने शोक प्रकट किया है. तमिलनाडु सरकार ने सात दिन का शोक व तीन दिन की छुट्टी घोषित की है. केरल सरकार ने भी आज अपने यहां छुट्टी घोषित कर दी है. केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ मंत्री वेंकैया नायडू पहले ही चेन्नई पहुंचे हैं.
इससे पहले जयललिता के पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह उनके आवास पोएस गार्डन से राजाजी हॉल ले जाया जा रहा था, वहां समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. इस दौरान कई बार समर्थकों और पुलिस में झड़प देखने को मिली. पूरी चेन्नई में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई जायेंगे : न्यूज एजेंसी ANI
जयललिता जयराम राज्य की एक करिशमाई नेता थीं, जिन्होंने अपने लोकलुभावन कार्यक्रमों से गरीबों का दिल जीता और पिछले तीन दशक से प्रदेश की राजनीति में वे छाई हुई थी उनको रविवार शाम को दिल का दौरा पड़ा था और तभी से उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई थी. तमिलनाडु में स्कूल और कॉलेज तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं और 6 दिसंबर से सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.वहीं सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की गई है.