कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में बर्फानी तूफान में दबे पांच सैनिकों को सेना ने राहत और बचाव कार्य के बाद बचाया

By Shobhna Jain | Posted on 28th Jan 2017 | देश
altimg
कश्मीर घा्टी के माछिल मे बर्फानी तूफान में दबे पांच सैनिकों को सेना ने राहत और बचाव कार्य के बाद बचाया नई दिल्ली,२८ जनवरी(वी एन आई) जम्मू-कश्मीर मे नियंत्रण रेखा से सटी कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बर्फानी तूफान में दबे पांच सैनिकों को सेना ने राहत और बचाव कार्य के बाद बचा लिया. इन सैनिकों को डॉक्‍टरों की निगरानी मं रखा गया है, हालांकि बेहद खरब मौसम की वजह से अभी इन्हे श्रीनगर के सैन्य अस्पताल मे पहुंचाया नही जा सका है. दरअसल, हाल ही में गुरेज़ में हुए हिमस्खलन में 14 सैनिकों की मौत हो गई थी. इससे पहले सोनमर्ग में भी हिमस्खलन हुआ था, जहां सेना के एक अधिकारी समेत चार स्थानीय लोगों की मौत हुई थी. उल्‍लखेनीय है कि कश्मीर में बांदीपोरा के हिमस्खलन प्रभावित गुरेज सेक्टर में शुक्रवार को चार सैनिकों के शव बरामद होने के बाद इस दुर्घटना में अब तक मरने वाले सौनिकों संख्या बढ़ कर 14 हो गई. गत बुधवार को गुरेज सेक्टर में हिस्खलन की दो घटनाएं हुईं थीं, जिससे अनेक सैनिक मलबे में दब गए थे'. बचाव दल ने गुरुवार को सात सैनिकों को जिंदा निकाल लिया, जबकि 10 सैनिकों के शव मिले थे. इसके अलावा बारामूला के उरी सेक्टर में 60 वर्षीय फतेह मोहम्मद मुगल की हिमस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वह घर से बाहर निकले थे और हिमस्खलन की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मुगल को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया ,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

FAITH
Posted on 26th Feb 2025
Today in History
Posted on 26th Feb 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india