कोरोना से दहशत की बजाय जरूरी सावधानी बरतें और बचें

By Shobhna Jain | Posted on 15th Mar 2020 | देश
altimg

्नई दिल्ली.15 मार्च (वीएनआई) कोरोना से दहशत में नहीं आयें बल्कि कुछ जरूरी सावधानी बरतें. इन सावधानियॉ से इस बीमारीं से  बचा जा सकता है. ये सावधानियॉ भी इतनी छोटी छोटी हैं कि आप इन्हें आसानी से अपना सकते हैं. डॉक्टर और सरकार जो भी सलाह दे रही है उसे पूरी तरह मानना चाहिए.अपनी सफाई पर  खास ध्यान दें, हाथ बार बार धोयें,्भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नही जाये. सरकार ने यह सलाह दी है कि 200 से ज्यादा लोग एक जगह जमा नहीं होने चाहिए.अगर ज्यादा जरूरी नहीं है तो  कुछ दिनों के लिये बाजार मॉल, पब, रेस्त्रां  जैसी सार्वाजानिक जगहों पर जानें से बचेंऐसी के मद्देनजर अनेक बड़े आयोजन स्थगिर अथवा रद्द कर दिये गये हैं जिन में पद्म पुरस्कार समारोह और आई पी एल जैसे बड़े आयोजन शामिल हैं.
  
्विदेश से आने वालों की एयरपोर्ट पर उनकी चेकिंग होती है, हो सकता है एयरपोर्ट पर सब कुछ ठीक पाया गया हो. कुछ दिनों के बाद भी वायरस एक्टिव होने की संभावना है.  जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें 14 दिनों तक अकेले रहना चाहिए. परिवार और बाहर के लोगों से मिलना-जुलना बंद कर देना चाहिए.

भारत सरकार ने  एहतियात बरतते हुए एक ट्रेवल एडवाईजरी जारी की जिस के तहत १३ मार्च से  १५ अप्रैल तक विदेश से आने वालों के वीजा रद्द कर दिये गये हैं कई देशों में आने-जाने और घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.यानी दुनिया का कोई भी नागरिक कोरोना वायरस की वजह से भारत में नहीं आ पाएगा. हालांकि, अगर कोई भारतीय वापस आना चाहता है तो उसे स्क्रीनिंग करवानी होगी और 14 दिनों तक निगरानी में रहना होगा. ओ सी आई कार्ड होल्डर्स को जो वीज़ा फ्री ट्रैवल का फायदा मिलता था, उसे भी 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के अबतक १०७ केस सामने आए हैं, दो की मौत हुई है, जबकि विदेश से आने वाले लगभग 10 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. विदेश से आने वाले लोगों की बात करें तो एक दिन में औसतन विदेश से 10 लाख से अधिक लोग आते हैं.
अगर दुनियाभर की बात करें तो अबतक 1 ३० से अधिक देश इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जबकि सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं, पूरी दुनिया में अबतक 4600 से अधिक लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है. भारत की तरह ही अमेरिका ने भी ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है और यूरोप से आने वाले सभी लोगों के आने पर रोक लगा दी है. अमरीका ने अपने यहा कोरोना से निबटने के लियें आपात्काल घोषित कर दिया हैं.
 कोरोना वायरस का असर अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग होता है. इम्युनिटी और फिटनेस के हिसाब से असर होता है.  आंकड़े के हिसाब से ज्यादा उम्र वाले लोगों पर इसका असर ज्यादा है क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ-साथ लोगों की इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कम होते जाती है.
 एक  और खबर आई है कि पिछले 12 दिनों में 12 लाख से भी ज्यादा ट्रेन टिकट रद्द हुए हैं. यानी यात्री कोरोना वायरस के डर से ट्रेन में सफर नहीं कर रहे हैं. भारतीय रेलवे की तरफ से कई कदम उठाने की बात कही गई है. रेलवें ने कहा है कि ट्रेन की हर बोगी को सैनिटाइजर से ठीक से साफ किया जाएगा. साफ करने वाले स्टाफ को यह निर्देश दिया गया है कि यात्री जहां बैठते हैं उसे ठीक से साफ किया जाए. टॉयलेट और पानी के बेसिन को भी साफ रखा जाए. ट्रेन के दरवाजे, खिड़की, चेन्स, स्नेक टेबल को ठीक से साफ किया जाए. ट्रेन में पर्याप्त मात्रा में लिक्विड साबुन होना जरूरी है. 

सावधानी बतौर एक सुझाव यह भी हैं कि हो सके तो कैश का इस्तेमाल कम कीजिए, जहां डिजिटल पेमेंट संभव है वहां डिजिटल पेमेंट कीजिए. सब्जी और फल को अच्छे से धोकर इस्तेमाल कीजिए. हाथ बार-बार धोइए.  अफवाहों से दूर रहिए. सरकार और डॉक्टर जो भी सलाह दे रहे हैं उनका पालन कीजिए. मास्क को लेकर भी कई भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. डॉक्टर और सरकार बार-बार कह रही है कि जो लोग इस वायरस से संक्रमित हैं उन्हें मास्क पहनने की जरूरत है, सबको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है.

तो दहशत में नहीं आयें,सावधानी बरतें.वी एन आई


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 3rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 18th Nov 2021
Legal battle and US elections
Posted on 2nd Nov 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india