नई दिल्ली, 30 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव में जमकर हो रही बयानबाजी के बीच चुनाव आयोग ने आदर्श संहिता का उल्लंघन के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर अरुण सिंह को नोटिस जारी कर 31 जनवरी की दोपहर तक जवाब देने को कहा है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भाजपा ने प्रिंट मीडिया में विज्ञापन जारी कर उसके खिलाफ झूठे, निराधार और अपुष्ट आरोप लगाए हैं। वहीं नोटिस में कहा गया है, " आयोग का पहली नजर में यह विचार है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस विज्ञापन के जरिए आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर फैसला होने तक विज्ञापन प्रकाशित करने के खिलाफ भाजपा को आगाह किया।
गौरतलब है दिल्ली चुनाव में चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में है। जो नेता विवादित बयान व चुनाव आयोग के नियमों को दरकिनार कर रहे हैं उन पर फौरन कार्रवाई हो रही है।
No comments found. Be a first comment here!