सिडनी/नई दिल्ली, 27 अप्रैल (वीएनआई) अंधविश्वास या यूं कहे किसी वहम के चलते क्रिकेट के मैदान मेउतरने वाले जाने माने क्रिकेटरो मे ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान स्टीवन स्मिथ का भी नाम शुमार है लेकिन एक बेहद अजीबोगरीब अन्धविश्वाश के कारण। स्मिथ जरूर मानते हैं कि उनकी हालिया जबर्दस्त बल्लेबाजी का कुछ श्रेय इस अन्धविश्वास को जाता है जो उनके जूतों के फीतों से जुड़ा है।
एक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार टेस्ट का यह नंबर एक बल्लेबाज जब भी बल्लेबाजी करने मैदान में उतरता है तो टीम के फिजिओ को यह निर्देश दिया जाता है कि उनके जूते के फीतों को टेप लगाकर उनकी टांगों से चिपका दिया जाये जिससे कि ये फीते उन्हें दिखाई न दें।
2016 की आईपीएल में जब उन्होंने पुणे के लिए खेलना शुरू किया तो एक मैच के दौरान आराम और फीतों के कारण उनका ध्यान भंग न हो इसलिए सबसे पहले ऐसा किया था। स्मिथ के अनुसार, जब से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था वे अपने जूतों के फीतों से हमेशा परेशान रहे हैं और इसी परेशानी का हल निकालने के लिए ये तरकीब सोची गयी। संयोग से उसी मैच में स्मिथ ने शतक लगा दिया और यह अन्धविश्वास में बदल गया।
अब यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है और स्मिथ हर मैच में बल्लेबाजी करने से पहले अपने फीतों को टेप लगाकर टांगों से चिपका लेते हैं। स्मिथ इस समय टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज हैं और रैंकिंग में अंकों के अंतर से कोई उनके आसपास भी नहीं है। हालिया भारत दौरे पर भी भले ही उनकी टीम सीरीज हार गयी हो लेकिन उन्होंने 3 शानदार शतक लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाये थे।