लखनऊ/नई दिल्ली,२९ अक्टूबर (वी एन आई) समाजवादी पार्टी मे चल रही पारिवारिक कलह् सड़क पर आने के बादआम जनता के बीच अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ी है. सी-वोटर के नये सर्वे में यह बात सामने आयी है कि सपा के झगड़े से अखिलेश यादव को फायदा हुआ है और उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा हुआ है. इस सर्वे ्के अनुसार सपा के संकट के बाद मुलायम की लोकप्रियता घटी है और अब उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने वालों की संख्या 19.1 प्रतिशत से घटकर 14.9 प्रतिशत हो गयी है.
सपा परिवार में जारी झगड़े के बाद सी सर्वे में यह बात सामने आयी है कि जब से परिवार में कलह हुआ है अखिलेश की लोकप्रियता आम लोगों के बीच बढ़ती जा रही है. जिसका फायदा उन्हें आगामी विधान सभा चुनाव में मिल सकता है. सर्वे में सितंबर और फिर अक्तूबर में अखिलेश की लोकप्रियता को जांचने के लिए आम लोगों से सवाल किये गये.
सर्वे में यह पाया गया कि सितंबर में जहां अखिलेश को पसंद करने वालों की संख्या 77.1 थी, वहीं अक्तूबर में वे 83.1 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश 66.7 प्रतिशत लोगों की पसंद थे, जबकि अक्तूबर में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने वालों की संख्या 75.7 हो गयी है.वी एन आई