लंदन, 11 जून (वीएनआई)| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की अल्पमत वाली सरकार को उत्तरी आयरलैंड की पार्टी डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के समर्थन देने पर सहमति बन गई है.सूत्रो के अनुसार डीयूपी संसद में कंजरवेटिव पार्टी का समर्थन करेगी लेकिन गठबंधन सरकार मे शामिल नही होगी।सूत्रो का मानना है कि निश्चय ही यह सरकार स्थिर और निश्चितता भरी होगी।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, कंजरवेटिव पार्टी प्रमुख व्हिप गैविन विलियमसन ने कल बेल्फास्ट में डीयूपी नेताओं से इस मुद्दे पर बात की। इस दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है, उन्हें कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। इस समझौते के तहत डीयूपी संसद में कंजरवेटिव पार्टी का समर्थन करेगी लेकिन गठबंधन सरकार नहीं बनाएगी। गौरतलब है कि डीयूपी के नेता लेबर पार्टी के जेरेमी कॉर्बिन के प्रति अपनी नाराज़गी का इज़हार कर चुके थे ऐसे में लेबर पार्टी के गठबंधन में डीयूपी का शामिल होना मुश्किल ही माना जा रहा था.
थेरेसा मे के कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया, हम इस प्रतिबद्धता स्वागत करते हैं, जिससे पूरे देश में स्थिरता आएगी। गौरतलब है देश में आठ जून को हुए आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी बहुमत प्राप्त नहीं कर सकी थी। मे की पार्टी को चुनाव में 318 सीटें मिली थीं, जबकि बहुमत के लिए 326 सीटें चाहिए थीं। विपक्षी लेबर पार्टी को 262 सीटें मिली थीं।