लखनऊ, 17 मई । पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियांे की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ से चेन्नई तक द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने यहां बताया कि रेल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 16093/16094 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ-चेन्नई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस में 13 मई से एक जुलाई तक चेन्नई सेंट्रल से तथा 15 मई से तीन जुलाई तक लखनऊ से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस गाड़ी में एसएलआर और एसएलआरडी के दो, साधारण श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, तथा वी.पी.एच. के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।--आईएएनएस