नई दिल्ली, 12 अप्रैल (वीएनआई)| राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने आज सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले सभापति ने बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में लगातार व्यवधान उत्पन्न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की।
अंसारी ने प्रश्नकाल समाप्त होते ही सदन की कार्यावाही स्थगित करते हुए सदस्यों से 'आत्ममंथन' करने को कहा कि किस प्रकार लगातार व्यवधान के कारण सदस्यों को जनहित के मुद्दों पर प्रश्नों और चर्चा के माध्यम से कार्यकारिणी की जवाबदेही के अवसर का लाभ उठाने का मौका नहीं मिला। अंसारी ने कहा, नियमित और लगातार व्यवधान इस सत्र की पहचान बन गया। संसदीय कार्यवाही को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए सांकेतिक गरिमापूर्ण विरोध प्रदर्शन को नहीं अपनाया गया। सभापति ने कहा कि सदन के सभी हिस्सों ने नियमों की अनदेखी की। सदन में केवल तभी शांति कायम रही, जब श्रद्धांजलि भाषण पढ़े गए।