जेनेवा, 10 जुलाई । भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटाला हरिकृष्ण ने फिडे ग्रांप्री. शतरंज टूर्नामेंट में अजरबेजान के तैमूर राडजाबोव के साथ ड्रॉ खेला है।
22वीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने रविवार को काले मोहरों के साथ खेलते हुए विपक्षी के खिलाफ हर तरह के दांव पेच खेले, लेकिन वह अजरबेजान के खिलाड़ी को बैकफुट पर नहीं धकेल पाए।
तैमूर ने अपनी शानदार रक्षात्मक शैली से डेढ़ घंटे तक चले मैच में हरिकृष्ण को अंक बांटने पर मजबूर किया।
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी ने कहा, "आज का मैच काफी शानदार था। काफी मोहरे बहुत जल्दी बदले, लेकिन दुर्भाग्यवश मैच ड्रॉ रहा।"
चार राउंड के बाद हरिकृष्ण के खाते में एक जीत और तीन ड्रॉ के साथ ढाई अंक हैं। अगले मैच में वह रूस के ग्रैंड मास्टर इयान नेपोमनियच्टीची से भिड़ेंगे।
अपने अगले प्रतिद्वंद्वी पर उन्होंने कहा, "इयान काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। हमारे बीच मास्को में हुआ मैच काफी रोचक रहा था, जहां मैंने जीत हासिल की थी।"--आईएएनएस