लखनऊ, 3 अप्रैल (वीएनआई)। उप्र की भाजपा इकाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुंदेलखंड के लोगों के पेयजल के लिए 47 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त किए जाने का स्वागत किया है। साथ ही भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बुंदेलखंड प्रवास कार्यक्रम को लेकर बुंदेलखंड की जनता में भारी उत्साह है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, "जिस तरह बुंदेलखंड की सम्मानित जनता ने सुशासन व विकास के पक्ष में शत प्रतिशत अंक प्रदान करते हुए सभी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का कार्य किया है, उसी तरह योगी के नेतृत्व की भाजपा सरकार बुंदेलखंड की बदहाली तथा गरीबी को दूर करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य कर रही प्रदेश सरकार उच्चतम प्राथमिकता पर बुंदेलखंड की जनता के साथ किए गए अपने वायदे को पूरा करने की कोई कमी नहीं छोड़ेगी। बुंदेलखंड के लोगों के पेयजल की समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री ने तात्कालिक कदम उठाया है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बुंदेलखंड की पेयजल तथा सिंचाई योजना को समयबद्ध ढंग से पूरा किए जाने का निर्देश प्रशासनिक तंत्र की जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति जबावदेही और जिम्मेदारी तय करेगा।