गुरुग्राम, 2 जुलाई । कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुके हाईटेक नगरी-गुरुग्राम में 5 साल के बच्चों का एक समूह पौधरोपण अभियान के लिए आगे आया है। सामाजिक सरोकारों और समाज सुधार के कार्यो के समर्थन के लिए इन बच्चों के अभिभावकों ने 'बूंद' नामक एनजीओ लांच किया है।
इस अभियान में शामिल बच्चे गुरुग्राम के अरावली स्थित-द श्रीराम स्कूल में पढ़ते हैं। पौधरोपण कार्यक्रम के आयोजक बच्चों के अभिभावक और समुदाय है, जो इस अभियान में बच्चों की भरपूर मदद कर रहे हैं।
पौधरोपण अभियान 1 जुलाई को चलाया गया, जिसके तहत खुशबू चौक से लेकर शहर के दूसरे इलाकों तक पौधे लगाने के अभियान की शुरूआत की गई।
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में विभिन्न देशों में प्रति व्यक्ति के लिहाज से पेड़ों की संख्या पर रिपोर्ट जारी की है। अलग-अलग देशों में पेड़ों की संख्या के मामले में भारत विभिन्न देशों के मुकाबले सबसे निचली पायदान पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए 'बूंद' का सृजन हुआ। इस अभियान में शामिल बच्चों ने 'हरा-भरा गुरुग्राम' का नारा लगाया।
'बूंद' की प्रवक्ता राखी अय्यर ने कहा, "'बूंद' हमारे सक्षम बच्चों की ओर से की गई एक पहल है, जिन्होंने अपने ²ढ़निश्चय या विचार पर अमल कर दिखाया। हमारे बच्चे यह नहीं मानते यह कोई परोपकार का या अच्छा काम है, बल्कि हमारे बच्चे इसे पूरी तरह से जरूरी और आवश्यक मानते हैं। ये बच्चे आप से पौधे लगाने के काम में शामिल होने का आह्वान करते हैं।"
" ये बच्चे सिर्फ पौधे ही नहीं लगाएंगे, बल्कि इन पौधों की अच्छी तरह देखभाल करेंगे। इन बच्चों के पास अगले 3 साल तक पौधों पर मालिकाना हक रहेगा। आइए, गुड़गांव को स्वच्छ और हरी-भरी जगह बनाने का वायदा करें, जो हमारे और हमारे बच्चों के लिए खुली और स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए सुरक्षित हो।--आईएएनएस