नई दिल्ली, 06 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से भारत की राजधानी दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
एक जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक दिन में 6,715 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं इठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5,289 रही और 66 लोगों की कोरोना के चलते एक दिन में मौत हो गई। वहीं दिल्ली सरकार के अनुसार 5 नवंबर को नए कोरोना मरीजों को मिलाकार अब दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 4,16,653 पर पहुंच चुकी है। जिनमें 3,71,155 स्वस्थ्य हो चुके है और 38,729 संक्रमितों का इलाज चल रहा है और 6,769 मौते हो चुकी है।।