नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस से मुलाकात की।
गुतारेस ने इससे पहले भारत और पाकिस्तान से अपील की थी कि वह अधिकतम संयम बरते। उन्होंने मोदी से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मुलाकात की थी, इस दौरान कुरैशी ने गुतारेस को जम्मू कश्मीर के हालात की जानकारी दी थी। लेकिन भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अपनी स्थिति को साफ करते हुए कहा था कि आर्टिकल 370 भारत का आंतरिक मामला है, साथ ही भारत ने पाक को सलाह दी है कि वह भी इस सच्चाई को स्वीकर करे।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा, रक्षा आदि अहम विषयों पर चर्चा हुई थी। दोनों देशों ने द्वीपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की।
No comments found. Be a first comment here!