एडिनबर्ग, स्कॉटलेंड,19 मई (सुनीलकुमार/वीएनआई) पाकिस्तानी मातापिता और हिन्दुस्तानी मूल के पुरखो के सादिक खान के लंदन के मेयर बनने के बाद अब स्कॉटलेंड की संसद मे पाकिस्तानी मूल के हमजा युसूफ सुर्खियो मे है. उन्होने ग्लास्गो से अपने निर्वाचन बाद स्कॉटलेंड की संसद मे उर्दू मे शपथ ली.अब यह खबर सुर्खियो मे है. युसूफ स्कॉटलैंड के शहर ग्लास्गो से चुनाव जीत कर स्कॉटिश संसद में पहुंचे हैं. शपथ समारोह के लिए वे स्कॉटलैंड की पारंपरिक पोशाक किल्ट पहन कर संसद पहुंचे. पहले उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली और उसके बाद अपनी मातृभाषा उर्दू में
हमजा ने उर्दु मे ली शपथ मे कहा "मैं, हमजा युसूफ, ईमानदारी और सच्चे दिल से यह ऐलान करता हूं कि मैं.." शपथ समारोह के लिए वे स्कॉटलैंड की पारंपरिक पोशाक किल्ट पहन कर संसद पहुंचे. पहले उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली और उसके बाद अपनी मातृभाषा उर्दू में. हमजा की माता पिता मूल रूप से पाकिस्तान के है जो बाद मे स्कॉटलेंड मेजा बसे थे जबकि सादिक खान के दादा दादी और पुरखे उत्तर प्रदेश
उर्दू मे शपथ लेने को लेकर हमजा की जहां एक तरफ तारीफ हुई, तो वहीं दूसरी ओर आलोचकों की भी कोई कमी नहीं दिखी. . युसूफ के परिवार की तस्वीर पर भी कई टिप्पणियां हुईं, जिसमें उनके परिवार की महिलाओं को हिजाब पहने देखा जा सकता है. लेकिन युसूफ ने इन तमाम कमेंट्स को मजाक में उड़ा दिया.वी एन आई