नई दिल्ली 8 मार्च (वीएनआई) महिला दिवस के अवसर पर गूगल ने आज महिलाओं के संघर्ष और समाज को उनके योगदान अपने चिर-परिचित और रंग-बिरंगे अंदाज में डूडल बनाकर बधाई दी है. गूगल ने अपने इस डूडल में महिलाओं को बड़ी उपलब्धियों के साथ अंतरिक्ष यात्री, वैज्ञानिक, एथलीट, शिक्षा, संगीत, शेफ और लेखन जैसे अलग-अलग में क्षेत्रों मे अपना नाम रोशन करते दिखाया गया है. गूगल का यह डूडल संदेश दे रहा है कि कभी इन सभी भूमिकाओं को सिर्फ पुरुषों के लिए ही माना जाता था लेकिन अब महिलाएं इन सभी क्षेत्रों में आगे हैं और बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभा रही हैं.
इस डूडल में एक कहानी पिरोई गई है जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि आखिर 1911 में शुरु होने के यानी एक सदी बाद भी महिला दिवस इतना महत्वपूर्ण क्यों है. गूगल ने इस डूडल का शीर्षक दिया है- \' अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मुबारक
दुनिया भर में महिलाओं के अधिकारों और उन्हें बढ़ावा देने के लिए यह दिन खास महिलाओं के लिए 1911 आज यानी 8 मार्च को मनाया जाता रहा है.
गौरतलब है कि पहला महिला दिवस साल 1911 में 19 मार्च को मनाया गया था पर 1914 से इसे आठ मार्च को मनाया जाने लगा. इस साल महिला दिवस की थीम है महिला सशक्तीकरण- मानवता का सशक्तीकरण