नई दिल्ली, 12 अगस्त, (वीएनआई) तालिबान के अफगानिस्तान में बढ़ते आतंक के बीच भारत सरकार ने अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद है वहां तत्काल और व्यापक युद्धविराम होगा।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अफगानिस्तान में भारतीयों को वाणिज्यिक उड़ानों के माध्यम से लौटने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, हम हिंदुओं और सिखों की हर जरूरी मदद सुनिश्चित करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को निकालने के लिए अभी कोई औपचारिक निकासी तंत्र नहीं है। बागची ने आगे कहा कि भारत, अफगानिस्तान द्वारा की गई सभी शांति पहलों का समर्थन कर रहा है। यह तेजी से बदलाव वाली स्थिति है, हमें उम्मीद है कि तत्काल और व्यापक युद्धविराम होगा।
गौरतलब है कि तालिबान ने आज गजनी शहर पर कब्जा करने के साथ ही महज एक हफ्ते में नौ प्रांतीय राजधानियों को अपने कब्जे में ले लिया है।
No comments found. Be a first comment here!