नई दिल्ली 13 जून (वीएनआई) दिल्ली सरकार ने रेस्टोरेंट में गरीब बच्चों को खाना नहीं खिलाने के मामले मे दिये जांच के आदेश दे दिये है ,मालूम हो कि दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के शिव सागर रेस्टोरेंट में गरीब बच्चों को अपने पैसे से खाना खिलाने के पहुंची एक महिला को धरने पर बैठना पड़ा क्योंकि रेस्टोरेंट ने महिला सोनाली शेट्टी के साथ आए गरीब बच्चों को खाना खिलाने से मना कर दिया।
देहरादून की रहने वाली महिला के मुताबिक वह अपने पति के जन्मदिन पर सड़क पर रहकर गुजर बसर कर रहे कुछ गरीब बच्चों को अपने पैसे से यहां खाने खिलाने लाई लेकिन रेस्टोरेंट ने 'राइट टू एडमिशन रिजर्वड' का हवाला देते हुए किसी को घुसने नहीं दिया पर रेस्टोरेंट के डायरेक्टर ने इस मामले कहा कि हम सबका वेलकम करते हैं. हमने कुछ गलत नहीं किया. हमने एसडीएम को सीसीटीवी फुटेज दिया है. उसमें सबकुछ है. वो महिला आक्रामक अंदाज़ मे बात कर रही थी और मुफ्त में खाना मांग रही थी. हमने मुफ्त में खाना देने से मना कर दिया.बाद में बच्चे यहां शरारत कर रहे थे. प्लेट उछाल रहे थे तब हमने उनको जाने के लिए कहा , रेस्टोरेंट की मार्केटिंग हेड का कहना था कि बच्चे शोर कर रहे थे इसलिए उन्हें पैक लंच लेकर जाने को कहा गया .इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला ने लिखित शिकायत दी है. मामले की जांच की जा रही है
गौरतलब है कि देहरादून की रहने वाली सोनाली शेट्टी अपने पति के जन्मदिन पर इन गरीब बच्चों को इस रेस्टोरेंट में खाना खिलाना चाहती थी लेकिन उनको वहां से भगा दिया गया। सोनाली ने कहा कि मैं अपने पति के जन्मदिन पर गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए लाई, जो कि यहां पर फूल बेचने का काम करते हैं। शिव सागर रेस्टोरेंट से निकल कर सोनाली ने सर्वाना भवन मे गरीब बच्चों के लिए खाना खिलाया . उसके बाद वो फिर से शिवसागर रेस्टोरेंट के बाहर धरने पर बैठ गई. देखते ही देखते कई लोग सोनाली के पक्ष में आ गए. एक समाजिक कार्यकर्ता भी उनके साथ ही धरने पर बैठ गया.
वहीं दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश दे दियें हैं,दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने डीएम को इस मामले की जांच करके 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है.