नई दिल्ली 07 फरवरी (वीएनआई)आज दिल्ली के 1.33 करोड़ से ज़्यादा मतदाता 673 उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला करेंगे.
हालांकि कांग्रेस इसे त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश कर रही है पर फिर भी दिल्ली मे मुख्य मुक़ाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है,
इन चुनावों के मुख्य मुद्दे क्या हैं और किस पार्टी का उस पर क्या कहना है.
बिजली, दिल्ली चुनाव मे सबसे प्रमुख मुद्दा है
जहां \'आप\' ने अपने घोषणा पत्र में बिजली के दाम आधे करने का वादा किया है, वहीं भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में कहा है कि अगर उसकी सरकार बनती है तो बिजली सस्ती की जाएगी.
बिजली के अलावा पानी भी एक महत्वपूर्ण बिंदु है
\'आप\' ने 20,000 लीटर पानी मुफ़्त देने का वादा किया है,भाजपा ने हर घर को पानी पहुंचाने की बात कही है.
चुनावो मे महिला सुरक्षा सभी दलों की प्राथमिकता में है. \'आप\' ने बसों में होमगार्ड तैनात करने का वादा किया है.भाजपा ने कहा है कि महिला सुरक्षा पार्टी की प्राथमिकता में है.
इसके अलावा\'आप\' ने अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का वादा किया है.बीजेपी का कहना है कि जहां झुग्गी है वहां पक्के मकान बनाए जाएंगे.
दिल्ली चुनाव मे \'आप\' ने पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया हैऔर भाजपा इस मुद्दे पर ख़ामोश है.