न्यूयॉर्क ८ जनवरी (वीएनआई) नए साल में अमेरिका में शेयर बाज़ार की सबसे कमजोर शुरुआत देखी गई है और कल डाओ जोंस फिर 400 अंक टूटा। वॉल स्ट्रीट लगभग एक प्रतिशत जबकि यूरोपीय शेयर लगभग 2 प्रतिशत गिरे हैं.चीन के शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग बंद होने की वजह 'सर्किट-ब्रेकर' प्रणाली है जिसे इसी वर्ष शुरू किया गया है.'सर्किट-ब्रेकर' प्रणाली इस तरह बनाई गई है कि चीन के मुख्य स्टॉक मार्केट में यदि 7 प्रतिशत गिरावट आती है तो ट्रेडिंग अपने आप बंद हो जाती है.शंघाई और शेनज़ेन स्टॉक एक्सचेंज का कहना है कि वो इस सर्किट-ब्रेकर प्रणाली को बंद कर देंगे.
चीन के सर्किट फिल्टर हटाने के बादजूद अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, कल अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 392.41 अंक यानी 2.32 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 16,514 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स 146.34 अंक यानी 3.03 फीसदी की बड़ी गिरावट के बाद 4,689 पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 में 47.17 अंक यानी 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1,943 पर बंद मिला है।
विश्व बैंक ने 2016 की ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान घटाकर 2.9 फीसदी किया और आज अमरिका में जॉब रिपोर्ट के आंकड़ें आएंगे। कच्चा तेल, चीन के चलते मंदी के संकेत ज्यादा मज़बूत हो गए हैं और ग्लोबल राजनीतिक संकट से चिंता बढ़ गई है।चीन के शेयर बाज़ार में गिरावट की वजह से वैश्विक शेयर बाज़ार में घबराहट महसूस की गई