मुंबई, 9 मई (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि उनकी पहली फिल्म 'रॉकी' ने उनमें अभिनेता बनने की समझ पैदा की। फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी।
संजय ने ट्वीट कर कहा, वह फिल्म जिसने मुझ में अभिनेता बनने की समझ पैदा की, वह 'रॉकी' थी। आज उसे 37 साल हो गए और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मेरा दिल इन सालों में मिले प्यार और प्रशंसा से भर जाता है। 'रॉकी' के निर्देशक संजय के पिता सुनील दत्ता थे। फिल्म में रीना रॉय, टिना मुनीम, अमजद खान, राखी, शक्ति कपूर और अरुणा ईरानी जैसे कलाकार थे।
संजय की निजी और पेशेवर जिंदगी उतार चढ़ाव वाली रही है। उन्हें 'खलनायक', 'सड़क', 'साजन', 'वास्तव' और 'धमाल' जैसे फिल्म में उनके अभिनय के लिए पसंद किया गया। लेकिन 'मुन्ना भाई' की श्रंखला ने लोगों के दिलों में उन्हें एक अलग स्थान दिया। 'मुन्ना भाई' के रूप में बॉलीवुड में उनकी दूसरी पारी की शुरुआत हुई। फिलहाल उनकी जिंदगी पर एक बायोपिक रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें रणबीर कपूर संजय का किरदार निभाते नजर आएंगे।
No comments found. Be a first comment here!