बेंगलुरु.23 फरवरी (वीएनआई ) कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे पांच दिन के एयरो इंडिया शो के कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग में आग लगने से 100 से अधिक कारें जल गईं। आगजनी के बाद काले धुएं के गुब्बार आसमान में उड़ते देखे गए। आगजनी की हादसे में अब तक 100 से अधिककारों के जल कर राख हो जाने की खबरों सामने आई है। हादसे में किसी व्यक्ति या विमान को नुकसान नहीं पहुंचा। बहरहाल, आग पर काबू पा लिया गया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि आग किसी कार से लीक हुए पेट्रोल की वजह से लगी। हालांकि, जब आग लगी तब तक शो का सुबह का सत्र खत्म हो चुका था।
एयरो इंडिया शो के पहले तीन दिन सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही आने की अनुमति थी। हालांकि, आखिरी दो दिन के लिए इसमें पब्लिक को भी आने की अनुमति दे गई थी। चौथे दिन शो देखने के लिये भारी भीड़ आई थी इसके चलते पार्किंग में काफी कारें खड़ी थीं।
एयरो इंडिया शो के प्रारंभ होने से पहले भी रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा हुआ था। येलहांका एयरबेस से रिहर्सल के लिए उड़े वायुसेना की एयरोबेटिक्स टीम सूर्य किरण के दो हॉक्स विमान हवा में टकरा गए। इससे एक पायलट (विंग कमांडर) साहिल गांधी की मौत हो गई, जबकि दो पायलट पैराशूट के सहारे बच निकले थे। हालांकि, गिरने के बाद उन्हें चोटें आई थीं।
गौरतलब है कि कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 20 से 24 फरवरी तक एय़रो इंडिया शो-2019 का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से दुनियाभर को भारतीय वायु सेना की क्षमता की एक झलक पेश की जा रही है। भारत के कई शक्तिशाली लड़ाकू विमानों ने दुनिया के सामने आसमां पर अपना दम दिखाया है।
इस शो में दुनियाभर के करीब 100 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिसमे अमेरिका की बोईंग तो वहीं फ्रांस की रफाल जैसी बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं। 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पब्लिक एयर शो के साथ एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों के लिए एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
पहले ही दिन अपनी शानदार उड़ान में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA)'तेजस' ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि भी दी। 'राफेल' लड़ाकू विमान ने इस एयर शो में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयर शो होगा और यह इस प्रमुख एयरो शो का यह 12वां साल है।
No comments found. Be a first comment here!