लंदन 2 जुलाई (अनुपमा जैन,वीएनआई) विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में कल भी नामवर खिलाड़ियो की जीत का सिलसिला जारी रहा ,गत् चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फिनलैंड के जरक्को निमिनेन को 6-4, 6-2, 6-3 के सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामंेट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनायी
27वी वरीयता हासिल ऑस्ट्रेलिया के बर्नाड टॉमिच ने भी क्वालिफायर फ्रांस के पैरी ह्यूज हर्बर्ट को 7-6, 6-4, 7-6 से मात दी. तीसरे दौर में जोकोविच और बर्नाड टॉमिच आमने-सामने होंगे.
पुरूष वर्ग में ही चौथी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के स्टेन वावरिंका ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली है जहां उनका सामना स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से होगा.
फर्नांडो ने स्पेन के डोमिनिक थीम को कड़े मुक़ाबले में 5-7, 6-4, 5-7, 6-3, 6-4 से हराया.इनके अलावा कोलंबिया के सेंटियागो गिरालडो बिना खेले ही अगले दौर में पहुंच गए. उन्हे 5वी वरीयता हासिल जापान के केई निशिकोरी से वाकओवर मिला.11वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, 16वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम के डेविड गोफीन और 7वीं वरीयता हासिल कनाडा के मिलोस राओनिक भी तीसरे दौर में पंहुचने में कामयाब रहे.
महिला युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल जोड़ी भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने पहले दौर में क्ज़ाकिस्तान की ज़रीना डियास और चीन की एस झेंग को 6-2. 6-2 से हराया. गौरतलब है कि सानिया मिर्जा इस बार विम्बल्डन टेनिस चैंपियनशिप में अनोखा कीर्तिमान बनाने के इरादे के साथ कोर्ट पर उतरी हैं। उनका लक्ष्य इसके अलावा ऑल इंग्लैंड में इस बार दोहरा खिताब हासिल करने का रहेगा।सानिया अभी तक तीन अन्य ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में मिक्स्ड डबल्स खिताब हासिल कर चुकी है, इसलिए इस बार वे विम्बल्डन में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीतकर करियर स्लैम पूरा करना चाहेंगी। यह एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें वे कभी फाइनल तक का सफर भी नहीं तय कर पाई है। इस वजह से 28 वर्षीया सानिया इस बार ज्यादा शिद्दत के साथ यह खिताब हासिल करना चाहेगी।
महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल अमरीका की सेरेना विलियम्स ने दूसरे दौर में हंगरी की टिमिया बाबोस के आसानी से 6-4, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
पूर्व चैम्पियन मारिया शारापोवा भी महिला एकल में आगे बढ़ने में सफल रही। ।शारापोवा ने नीदरलैंड की क्वालीफायर रिचेल हागेनकैंप को दूसरे दौर में सिर्फ 65 मिनट में 6-3, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
तीसरे दिन महिला एकल वर्ग में एक उलटफेर तब हुआ जब सातवीं वरीयता हासिल सर्बिया की एना इवानोविच ग़ैरवरियता हासिल अमरीका की बेथानी माटेक सैंडस से 6-3, 6-4 से हार गई.
11वी वरीयता प्राप्त दिग्गज भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस कनाडा के अपने जोड़ीदार डेनियल नेस्टर के साथ कल साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए।उन्होने सर्बिया के विक्टर ट्रायकी और डुसान लाजोविक की जोड़ी को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया. लेकिन एक अन्य भारतीय पूरव राजा और उनके जोड़ीदार फ्रांस के फैब्रिसे मार्टिन पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए.पेस-नेस्टर की जोड़ी अब दूसरे दौर के मैच में मैथ्यू एब्डेन-जेम्स वार्ड और तीमुराज गाबाश्विली-येन ह्सुन लू की जोड़ी के बीच होने वाले पहले दौर के मैच के विजेता से भिड़ेगी गौरतलब है कि पेस पिछले दो बार से लगातार विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहे हैं और 1999 में पेस अपने भारतीय जोड़ीदार महेश भूपति के साथ पुरुष युगल खिताब के विजेता रहे हैं। पेस ने करियर का आखिरी पुरुष युगल खिताब 2013 में राडेक स्टेपानेक के साथ अमेरिकी ओपन में जीता था।