वाशिंगटन, 18 जून (जेसुनील,वीएनआई) अमेरिका के साउथ कैरोलिना राज्य में कल रात एक चर्च पर हुए हमले मे नौ लोगो के मारे जाने की खबर है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साउथ कैरोलिना राज्य के चार्ल्सटन शहर स्थित इमानुएल अफ्रीकन मेथोडिस्ट एपिस्कॉपल चर्च में ्कल रात अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। हमलावर अब भी फरार है।
पादरी थॉमस डिक्सन ने कहा, \" हमलावर चर्च में घुसा और उसने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।\"
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध हमलावर की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई गई है। उसने भूरे रंग की टी-शर्ट, जींस व जूते पहन रखे थे। दक्षिण केरोलिन की गवर्नर निक्की हेली ने इस हादसे के बाद कहा कि स्थति अभी बहुत स्पष्ट नही है, लेकिन यह बात समझ से परे है कि कोई हमलावर पूजा स्थल पर इस तरह की मार काट कैसे कर सकता है
इमानुएल अफ्रीकन मेथोडिस्ट एपिस्कॉपल चर्च की स्थापना 1816 में की गई थी। इस चर्च की स्थापना कब्रिस्तान को लेकर विवाद के बाद चार्ल्सटन के मेथोडिस्ट एपिस्कॉपल चर्च के अफ्रीकन-अमेरिकन सदस्यों ने की थी। चर्च के बेसमेंट में हर बुधवार की शाम बाइबिल का प्रवचन् होता है, कल भी हादसे के वक्त श्रधालु चर्च मे पूजापा्ठ के लिये एकत्र हुए थे.वी एन आई