नई दिल्ली, 04 जुलाई (अनुपमा जैन,वीएनआई) देश की शीर्ष सरकारी प्राशासनिक नौकरियो के लिये संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2014 ने आज सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए, जिनमें शीर्ष चार स्थानों पर महिलाओं ने बाजी मारी है। टॉप फाइव पांच में से चार महिलाएं हैं। पहले स्थान पर ईरा सिंघल, दूसरे स्थान पर डॉ रेणु राज, तीसरे स्थान पर निशि गुप्ता और चौथे स्थान पर वंदना राव हैं। यूपीएससी में 5वें स्थान और लड़कों में टॉप पर आने वाले सुहर्ष भगत बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं।
इरा ने कहा है कि मैं सच में बहुत खुश हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा। मैंने बस परीक्षा की तैयारी की थी। इरा ने सामान्य श्रेणी में परीक्षा में पहला स्थान किया। उन्होंने कहा, मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी. मैं शारीरिक रुप से निशक्त लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं।
अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाली डॉक्टर रेणु राज ने कहा, मैं नतीजे के बारे में जानकार बहुत खुश हूं. मैं पिछले एक साल से परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
केरल के कोल्लम जिले के एक अस्पताल में काम करनी वाली रेणु कोट्टयम की रहने वाली हैं. तीसरा स्थान हासिल करने वाली निधि ने कहा कि यह उनके लिए एक गर्व का पल है। वर्तमान में सहायक सीमा शुल्क एवं केंद्रीय आबकारी आयुक्त के तौर पर काम कर रही निधि ने कहा, यह सच में एक गर्व का पल है। मैंने कडी मेहनत की और आखिरकार उसका फल मिला।सिविल सेवा परीक्षा 2014 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली इरा सिंघल के माता-पिता ने अपनी बेटी की इस शानदार सफलता पर खुशी जतायी है. मीडिया से बातचीत में इरा सिंघल के पिता राजेंद्र सिंघल ने कहा कि वास्तव में यह हमारे लिए बहुत खुशी का मौका है. उसने अपने जीवन में जो भी काम किया, पूरी गंभीरता से किया. उन्होंने बताया कि वह हमेशा स्कूल व कॉलेज में भी पॉजिशन होल्डर रही.
इरा सिंघल के पिता राजेंद्र सिंघल ने कहा कि इरा सिंघल ने पहले एनएसआइटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढाई की. उसके बाद उन्होंने फाइनेंस व मार्केटिंग में एमबीए किया है, जिसके बाद वह कैडबरी कंपनी में नौकरी करने लगीं. राजेंद्र सिंघल के अनुसार, बचपन से या कैडबरी में नौकरी करने के दौरान भी इरा सिंघल की आइएएस में जाने की कोई प्लानिंग नहीं थी, लेकिन अचानक उसने नौकरी छोडी और बोली इसे ट्राय करते हैं.
राजेंद्र सिंघल ने बताया कि पहले उसे आइआरएस में जगह मिली और इस बार के प्रयास में वह शीर्ष स्थान पर आयी है. वहीं, इरा सिंघल की मां ने बेटी की इस शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए कहा है कि वह देश की भलाई करेगी. उन्होंने कहा कि आज हमारे व उसके जीवन का एक सपना पूरा हो गया.
कुल 1,236 चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और केंद्रीय सेवा के समूह ‘ए’ तथा ‘बी’ के अलग-अलग पदों पर होगी।
इस बार आयोग यह रिजल्ट इंटरव्यू होने के महज 4 दिन के अंदर ही जारी किया है। पिछले साल 24 अगस्त को यह सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देशभर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर आयोजित की गई थी। इसमे 180 पद आई ए एस, 32 आई एफ एस के लिये तथा 150 आई पी एस नौकरियो के लिये भे शामिल है.
यूपीएससी परीक्षा में करीब 9.45 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। हालांकि करीब 4.51 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 16,933 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पास हो सके।
गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में आयोजित होती है। वीएनआई