नई दिल्ली 25 अगस्त (अनुपमा जैन वीएनआई) "भै्या मेरे राखी के बंधन को निभाना", शायद इसी भावना के तहत भाई-बहन के रिश्ते के पवित्र और बेहद महत्वपूर्ण त्योहार -रक्षाबंधन पर इस बार भाई अपनी बहनो को एक अनूठा उपहार दे पायेंगे जो कि भाई द्वारा बहनो को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दे पायेगा, यूं भी रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा का संकल्प लेते ही हैं पर इस बार बहनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा स्कीमें गिफ्ट देकर रक्षाबंधन( 29 अगस्त ) का त्योहार भाई बहन सुरक्षा बंधन के तौर पर मना सकते हैं। यह गिफ्ट इस अभियान को जीवन सुरक्षा गिफ्ट चेक के जरिए बल मिलेगा, जिसे महज और इस गिफ्ट को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के लिए एक साल के प्रीमियम के तौर पर जमा किया जा सकता है, इसके अलावा बैंक अपने खाताधारकों को सुरक्षा डिपॉज़िट योजना जीवन सुरक्षा डिपॉज़िट योजना उपलब्ध करायेगा जिससे वे अपने रक्षाबंधन गिफ्ट मे 201 रुपये या 5001 रुपये जमा कर सकते हैं, केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा बंधन स्कीम के तहत बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंश्योरेंस के दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है।
इन योजनाओं को लेकर महिलाएं कुछ ज़्यादा ही भी उत्साहित दिखाई दे रही हैं खासतौर जिन्हें अभी से ही इंश्योरेंस स्कीम रक्षाबंधन के गिफ्ट के तौर पर मिल गई है
351 रुपए का गिफ्ट चेक (जो किसी भी बैंक की ब्रांच से प्राप्त किया जा सकता है) को प्राप्त करने वाले 342 रुपये (12 रुपये जमा 330 रुपये) प्राप्त करने के लिए उसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकते है ताकि पीएमजेजेबीवाई तथा पीएमएसबीवाई के एक साल का प्रीमियम कवर हो सके। शेष नौ रुपये जारीकर्ता बैंक सेवा शुल्क के रूप में अपने पास रखेगा