नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और रूस के संबंधों में खटपट की अफवाहों के बीच कहा,
आने वाले नए वर्ष 2021 में भी रूस और भारत द्विपक्षीय सहयोग बढ़ावा देंगे।
राष्ट्रपति पुतिन ने क्रिसमस और नववर्ष शुभकामना संदेश में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को कहा है कि रूस और भारत विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के संबंधों से जुड़े हैं, जो कोरोना वायरस महामारी सहित इसल साल की परेशानियों के बाद भी पूरे विश्वास के साथ विकास की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल रूस और भारत क्षेत्रीय, वैश्विक एजेंडों से संबंधित सामयिक मुद्दों के समाधान के प्रयास करेगा और रचनात्मक द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में भी कार्य जारी रखेंगे।
राष्ट्रपति पुतिन ने आगे कहा है कि भारत और रूस दोनों देशों के बीच एक व्यापक राजनीतिक संवाद है। दोनों देश अलग-अलग मुद्दों पर संयुक्त परियोजनाओं के पक्षधर हैं। इसलिए आने वाले वक्त में भी राजनीतिक संवाद भारत और रूस में जारी रहेंगे। गौरतलब है इससे पहले कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका से बढ़ती नजदीकियों की वजह से भारत और रूस के संबंध के खराब हो गए हैं।