नई दिल्ली, 23 जुलाई (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक को जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
चन्द्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के अलिराजपुर जिले के भावरा गांव में हुआ था, जबकि तिलक का जन्म 23 जुलाई, 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं साहसी चंद्रशेखर आजाद को सलाम करता हूं, जिन्होंने अपने साहस से असंख्य भारतीयों का दिल जीत लिया। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा लोकमान्य तिलक के प्रयासों से गर्व और आत्मविश्वास की भावना का प्रवाह हुआ है, जिससे भारत के इतिहास का निर्माण हो सका। उन्होंने कहा बाल गंगाधर तिलक ने स्वतंत्रता संग्राम में जुड़ने के लिए कई लोगों को प्रेरित किया। मैं उन्हें उनकी जयंती पर नमन करता हूं।
गौरतलब है कि आजाद ने 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में पुलिस द्वारा चारों ओर से घेर लिए जाने के बाद खुद को गोली मार ली थी। उस वक्त उनके पास एक ही गोली बची थी और ब्रिटिश पुलिस के हाथों गिरफ्तारी की बजाय उन्होंने खुद को खत्म करना बेहतर समझा। वहीं, तिलक की मौत एक अगस्त, 1920 को हुई थी।