नई दिल्ली, 7 नवंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से औपचारिक रूप से मुलाकात की। यह मुलाकात दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय वार्ता से पहले हुई है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, दोनों देश इतिहास और उज्जवल भविष्य की संभावनाओं से जुड़े हुए हैं। नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की। स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में हैदराबाद हाउस के लॉन में टहलते हुए दोनों नेताओं की तस्वीर साझा की।
इससे पहले आज मोदी और मे ने भारत, ब्रिटेन टेक सम्मेलन को संबोधित किया था। थेरेसा मे के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।