नई दिल्ली, 13 अगस्त (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज भारत दौरे पर आई ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय विकास राज्यमंत्री प्रीति पटेल ने मुलाकात की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, कूटनीतिक सुबह। चीनी विदेशमंत्री के बाद ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय विकास राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। वहीं इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मोदी से मुलाकात की, जो आजकल भारत के दौरे पर हैं।
प्रीति पटेल ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त होने के बाद पहली बार शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन लंबे समय तक प्रगति के लिए भारत के साथ आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर काम कर रहा है। नायडू के साथ उन्होंने भारत की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में ब्रिटेन के कौशल और विशेषज्ञता के इस्तेमाल के अवसरों के बारे में चर्चा की।