नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई)
1. मनीष सिसोदिया :- गाजीपुर स्थित वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का आज दौरा किया। इस प्लांट की क्षमता 2000 मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण की है। इससे 12 मेगावट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
2. कुमार विश्वास :- ये पहला अवसर नहीं है.सत्य की लड़ाई में ऐसे भीषण मौक़े 4 साल में अनेकों आए और मुँह की खाकर गए.आख़िरकार सच ही जीतेगा #यूनाइटेड आप
3. अंजलि दमानिया :- मैंने इस्तीफा दे दिया। मैं पार्टी में इस बकवास के लिए नहीं जुड़ी थी। मैंने उनमें विश्वास किया। मैंने उनके सिद्धांतों को देखकर समर्थन दिया न कि खरीद-फरोख्त के लिए।\"
4. फरहान अख़्तर :- \"पिछली रात न्यूयॉर्क में यू.एस. प्रीमियर में \'इंडियाज डॉटर\' देखी। यह मर्दानगी की अवधारणा के बारे में कुछ संजीदा प्रश्न उठाती है। फिल्मकार(लेस्ली उडविन) का इरादा साफ है। यह भारत को अपमानित करने के लिए नहीं, बल्कि यह उस एक घटना का इस्तेमाल है, जो उनके उस अध्ययन पर आधारित है, जो दुनियाभर में गूंजता है।\"
5. अनुभव सिन्हा :- सूखे हुए फूल और भूले हुए पैसे, क्या मिलने में ज़्यादा आनद है?
6. सचिन :- चार शतक एक बाद एक, कुमार संगकारा को कमाल की बल्लेबाज़ी और शानदार लय के लिए बधाई।
7. अनिल कुंबले:- रन मशीन सांगा, बहुत ही तेल है टैंक में, बहुत बढ़िया।
8. हर्षा भोगले:- चार लगातार शतक, और यह आदमी (संगकारा) रिटायर्ड होना चाहता है।