कोलकाता, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का आज 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे हार्ट और किडनी संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे।
सीपीआई नेता दासगुप्ता का जन्म 3 नवंबर 1936 को हुआ था। वे राज्यसभा के लिए तीन बार 1985, 1988 और 1994 में चुने गए। जबकि 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर वे संसद पहुंचे थे। 2004 में लोकसभा पहुंचने के बाद दासगुप्ता वित्त समिति और पब्लिक अंडरटेकिंग समिति के सदस्य भी रहे। दासगुप्ता को राजनीति में सक्रियता के अलावा क्रिकेट से भी लगाव था। दासगुप्ता बंगाल क्रिकेट संघ से जुड़े रहे और उन्होंने इसके सदस्य के तौर पर काम भी किया।
No comments found. Be a first comment here!