नई दिल्ली, 9 जनवरी (वीएनआई)। भारत के गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी की परेड में इस वर्ष फ्रांस की सैन्य टुकड़ी भी हिस्सा लेगी। ऐसा पहली बार होगा जब गणतंत्र दिवस परेड में कोई विदेशी सैन्य टुकड़ी हिस्सा लेगी।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि फ्रांस की सेना मार्च का हिस्सा होगी। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।