नई दिल्ली, 18 जून, (वीएनआई) लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिको के साथ हुई हिंसक झड़प को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार करते हुए कहा है कि सीमा पर सभी भारतीय जवान हमेशा हथियारों के साथ होते हैं। इतना ही नहीं जब भारतीय जवान पोस्ट छोड़ते है तब भी हथियारों के साथ होते हैं।
विदेश मंत्री ने गालवाल में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन भी हमारे जवान निहत्थे नहीं थे। चाइना के साथ बॉडर पर हुए फेसऑफ़ के दौरान हथियारों का उपयोग न करने के लिए लंबे समय से चली आ रही प्रभा हैं। उन्होंने लिखा कि (1996 और 2005 के समझौते के अनुसार) तहत एलएसी पर फेसऑफ के दौरान हथियारों का इस्तेमाल नहीं करना होता है। भारतीय जवानों ने इसी समझौते का पालन किया।
गौरतलब है लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों शहीद होने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल किया था कि चीन की हिम्मत कैसे हुई कि हमारे निहत्थे सैनिकों पर हमला कर उनकी जान ले। साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर हमारे सैनिकों को बिना हथियार दिए चीनी सैनिकों की ओर क्यों भेजा गया?
No comments found. Be a first comment here!