चेन्नई 01जनवरी (वीएनआई) चेन्नई मे पिछले 10 वर्षों से एक व्यक्ति घर पर रोजाना हजारों तोतों को पके हुए चावल खिलाते आ रहे हैं, ये है 62 वर्षीय शेखर जो कि कैमरा रिपेयरिंग का काम करते है, लेकिन इसके साथ-साथ इन्हें जानवरों से इतना लगाव है कि इन्होंने लोगों से सामने एक अलग तरह की मिसाल पेश कर दी है।
दरअसल, शेखर अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा हिस्सा पक्षियों के भोजन पर खर्च करते हैं। ये हर दिन करीब 4000 पक्षियों को भोजन कराते हैं, जिनमें से ज्यादातर तोते होते हैं। हजारों की संख्या में जब तोते एक साथ बैठकर खाना खाते हैं तो लगता है जैसे ये तोतों की पंगत खाना खा रही हो।
शेखर साल 2004 से इस काम को कर रहे हैं। उन्होंने साल 2004 में आई सुनामी के बाद से ऐसा कदम उठाया है। शेखर ने इन पक्षियों का पेट भरने की शुरुआत अपनी रसोई में बच जाने वाले पके चावलों को खिलाकर की सुनामी के दौरान हुई तबाही को अपनी आंखों से देखा, इसके बाद उनके मन में इतनी गहरी छाप पड़ी कि उन्होंने अपना काफी वक्त इन मामूल परिंदों को देने का फैसला कर दिया।चेन्नई में रहने वाले लोग, उनके इस सराहनीय काम के लिए उन्हें 'बर्डमैन ऑफ चेन्नई' नाम से पुकारने लगे हैं।