अंकारा, 23 जनवरी (वीएनआई)| सीरिया के अफरीन में पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स के खिलाफ तुर्की अपने सैन्य अभियान से पीछे नहीं हटेगा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी।
एर्दोगन के हवाले से बताया, अफरीन से पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। एर्दोगन ने बताया कि तुर्की ने सीरिया के अफरीन में यह सैन्य अभियान शुरू करने से पहले रूस और अमेरिका से चर्चा की थी लेकिन वह अमेरिका को समझा नहीं सका। उन्होंने कहा कि जब तक अफरीन में उद्देश्यों की प्राप्ति पूरी नहीं हो जाती, यह अभियान समाप्त नहीं होगा।
No comments found. Be a first comment here!