नई दिल्ली 19 सितंबर (वीएनआई) दिल्ली में डेंगू ने पूरे दिल्ली और आस पास के इलाके मे कहर बरपाया हुआ है, अस्पतालों में लोगों के लिए बिस्तर कम पड़ रहे हैं, पर योगगुरु और आयुर्वे्दाचार्य बाबा रामदेव ने दावा किया किया है कि डेंगू के इलाज के लिए एलोपैथी से हट कर केवल चार जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से डेंगू का पूरा इलाज हो सकता है.
बाबा रामदेव ने दिल्ली में मीडिया के सामने दावा किया कि गिलोय, एलो वेरा, पपीते के पत्ते और अनार का जूस पीने से डेंगू से मुक्ति मिल सकती है.बाबा ने हर चार घंटे या दिन में 3-4 बार इन चारों का 50-50 ग्राम जूस पीने का राय दी है और कहा है कि इससे प्लेटलेट का घटती संख्या को रोकने में मदद मिलती है.
बाबा के अनुसार गिलोय दिल्ली के हर कोने में है। कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। इससे बुखार उतरता है। अनार, एलोवेरा औऱ पपीता का पत्ता भी सबको मिल जाता है। इससे प्लेटलेट्स बढ़ती हैं। जहां मेडिकल साइंस की हदें खत्म हो जाती हैं, वहां हमारी प्राचीन विज्ञान और आयुर्वेद की पद्धति कारगर होती है।