नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका में इस माह में होने वाले बिक्स सम्मेलन में भारत का मुख्य अजेंडा सीमा पार पर आतंकवाद हो सकता है।
गौरतलब है पिछले सप्ताह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी ब्रिक्स की सुरक्षा बैठक के लिए डरबन गए थे। उन्होंने भारत का पक्ष रखते हुए कहा था कि सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को रोकने के लिए आवश्यक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। सूत्रों ने अनुसार अन्य ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सलाहकारों के साथ की गई बैठक में डोभाल ने कहा कि यह पता लगाने का रास्ता तलाशा जाना चाहिए कि आखिर आतंकवाद की नर्सरी चला रहे देशों ने अपनी धरती से उनके खात्मे के प्रयास किए हैं या नहीं।
गौरतलब है पिछले साल हुए बिक्स सम्मेलन में भारत की बड़ी कामयाबी यह थी कि उसके घोषणापत्र में आतंक के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का नाम लिया गया था। यह सब रूस की मदद से हो पाया था। 2016 में गोवा में हुए सम्मेलन में चीन के विरोध के बाद इन समूहों का नाम नहीं लिया जा सका था।
No comments found. Be a first comment here!